शिक्षक संघ: राजेंद्रसिंह मांडोली शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा जसवंतपुरा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित,

राजेंद्रसिंह मांडोली शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा जसवंतपुरा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित,

Jalore | राजेन्द्र सिंह मांडोली शिक्षक संघ प्रगतिशील के जसवंतपुरा ब्लॉक के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं।

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा जसवंतपुरा महासमिति अधिवेशन एवं नवीन कार्यकारिणी के चुनाव आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को रा उ मा वि रामसीन में चुनाव अधिकारी श्री नारायण लाल पूनक जिला पर्यवेक्षक महबूब खान सोमता एवं महा समिति अधिवेशन कालाराम पहाड़िया जिला सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

जिसमें नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह मांडोली ,मंत्री जयंतीलाल सैन, सभाध्यक्ष
जयंतीलाल हिरागर, उप सभाध्यक्ष देवाराम भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पूराम गीला, कोषाध्यक्ष रतनाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष रजनी व मोहम्मद असलम ,व्याख्याता प्रतिनिधि गणपतसिंह, प्राथमिक प्रतिनिधि बाबुलाल, संजु मीणा ,उच्च प्राथमिक प्रतिनिधि कमलेश कुमार ,नेमाराम, प्रबोधक  प्रतिनिधि चितरमल, महिला प्रतिनिधि सविता टेपन, शा शि धनराज ,विद्यालय सहायक जबराराम, पेराटीचर प्रति तेजाराम, संस्कृत शिक्षा प्रति रामलाल, पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित की गई।
निर्वासन में निर्वाचन अधिकारी नारायणलाल पुनक व्याख्याता व जिला पर्यवेक्षक महबूब खान सोमता द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
  अधिवेशन में पूनमचंद विश्नोई मुख्य महामंत्री डूंगर सिंह काबावत प्रदेश प्रतिनिधि भोमाराम बाबूलाल बोसिर सभा अध्यक्ष कालूराम पहाड़िया भूपेंद्र कुमार जसारामविरास पूर्वअध्यक्ष चेतसिंह देवड़ा बाबूलाल सोलंकी विरमाराम ज्ञानचंद राम गोपाल पुरोहित शांति लाल परमार मांगीलाल रंजीत कुमार सुख भाई ललिता चाहर संजू मीणा इत्यादि उपस्थित रहे।

Must Read: भीनमाल में हो रहे घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :