सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: नेपाल बॉर्डर से दो साथियों के साथ धरा गया शार्प शूटर मुंडी

पुलिस ने दीपक मुंडी को नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा है। दीपक मुंडी के साथ उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र उर्फ जोकर को पुलिस ने पकड़ा है।

नेपाल बॉर्डर से दो साथियों के साथ धरा गया शार्प शूटर मुंडी

नई दिल्ली | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे शार्प शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दीपक मुंडी को नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा है। दीपक मुंडी के साथ उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र उर्फ जोकर को पुलिस ने पकड़ा है।

सिलीगुड़ी से सटे नेपाल बॉर्डर से दबोचा
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में इन तीनों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सटे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। अब रविवार को पुलिस इनकों पंजाब के मानसा लेकर आएगी। 

ये भी पढ़ें:- वाह रे विधाता! : बहन का शव लेकर घर पहुंचा भाई तो घर पर भी टूट पड़ा मुसीबतों का पहाड़

29 मई, 2022 को गोली मारकर की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
आपको बता दें कि, पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड में शामिल तीन शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि, दो शूटर एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बता दें कि पंजाब के मानसा में 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें:- एशिया कप 2022: पाकिस्तान को हरा श्रीलंकाई टीम ने मनाया जमकर जश्न, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल

Must Read: होटल में खाना खा रहे 5 लोगों पर अचानक आया काल, दर्दनाक हादसे में मौत, 12 घायल

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :