सिरोही शिवगंज विधानसभा: अहिंसा सर्किल से ओटाराम देवासी ने संयम लोढ़ा को घेरा, कहा- लोग भेष बदलकर आ रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अहिंसा सर्किल से कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा को घेरते हुये कहा- लोग भेष बदलकर आ रहे हैं।
सिरोही। भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने आज अपनी नामांकन रैली में ताकत दिखाई और कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा को जमकर घेरा और बहुत कुछ कहा।
देवासी ने कहा कि 2008-9 से लगाकर 2013 तक आप सबके साथ रहा, 13 से 18 तक भी आपके ही साथ था और 18 से लेकर 23 तक भी आपके ही साथ था।
उन्होंने कहा, मेरा आप सबसे निवेदन है कि अभी अपने बीच में कई लोग भेष बदलकर आ रहे हैं, आप सबको पता है।
पहले अपने बीच में कांग्रेस से आए, फिर वो आए वो वो...निर्दलीय...अभी हमारे बीच में कांग्रेस के बनकर आए हैं बदलकर आते हैं।
ओटाराम देवासी ने नगर परिषद में भी भ्रष्टाचार की बात कही। उन्होंने बीजेपी सरपंचों को नहीं टिकने की बात से लेकर संयम लोढ़ा के राम शिलाओ वाले बयान पर भी कहा कि राम मंदिर तैयार है, 22 जनवरी तारीख भी बताई।
ओटाराम देवासी ने संयम लोढ़ा को घेरते हुए कहा कि उनसे तीन सवाल पूछने हैं, एक सिंदरथ में क्या कहा था? एक राम मंदिर पर पूछना और एक सनातन धर्म पर... ताकि उसे पता लगे कि कैसे सिरोही की जनता के साथ व्यवहार किया है।
देवासी ने अपने कार्यकर्ताओं पर जुर्म की बात कहीं कि जिस तरह से हमारे कार्यकर्ताओं पर जुर्म हुए है। समय आने पर जितने भी मुकदमे हैं विड्रोवल की कार्यवाही करूंगा।
ज्ञात हो कल शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा ने अपनी नामांकन रैली में देवासी पर स्थानीय मुद्दे पर तंज कसा था।
आज भाजपा की नामांकन रैली भी उसी तरह निकली, जिस तरह कांग्रेस की रैली निकली थी।
भाजपा व कांग्रेस अपनी अपनी रैली को सफल रैली बता रहे हैं, लेकिन इसमें संदेह नहीं कि यहां कांटे की टक्कर है।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.