नंदीग्राम: ममता का खेला फेल, सहकारी समिति चुनाव में भाजपा मार ले गई बाजी, जीतीं 11 सीटें, टीएमसी को 1 सीट
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में रविवार को सहकारी कृषि समिति के चुनाव संपन्न हुए जिनमें भाजपा ने बाजी मार ही ली। भाजपा ने लंबे समय तक तृणमूल के कब्जे वाली भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति पर कमल खिला दिया है।
कोलकाता | तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रहे नंदीग्राम में ममता दीदी का खेला नहीं चल पाया और मोदी की भाजपा ने यहां सहकारी कृषि समिति चुनाव में कमल खिलाकर 11 सीटें जीत ली जबकि, ममता बनर्जी की टीएमसी को बड़ी मुश्किल से केवल 1 मात्र सीट ही मिल पाई। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में रविवार को सहकारी कृषि समिति के चुनाव संपन्न हुए जिनमें भाजपा ने बाजी मार ही ली। भाजपा ने लंबे समय तक तृणमूल के कब्जे वाली भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति पर कमल खिला दिया है।
ये भी पढ़ें:- जालोर: बिना खेले ही टीम को फाइनल से कर दिया बाहर, मांडोली क्रिकेट टीम ने अंपायर व कमेटी पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
तनावपूर्ण माहौल में संपन्न हुए चुनाव
पश्चिम को हमेशा से ही चुनावों के नजरिए सेंसेटिव माना जाता रहा है। ऐसे में से सहकारी कृषि विकास समिति चुनाव में भी काफी तनावपूर्ण माहौल रहा। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह हुई वोटिंग के बाद दोपहर में नतीजों की घोषणा की गई जिसमें भाजपा ने 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि, तृणमूल कांग्रेस को केवल 1 सीट से अपनी लाज बचानी पड़ी।
ये भी पढ़ें:- NSUI का स्नेह मिलन समारोह: बोले विधायक संयम लोढा- युवा वही है जो गलत के खिलाफ और सही के साथ खडा हो
Nationalist Greetings to all the Cooperative Society voters of Bhekutia Samabay Krishi Unnayan Samiti, of my Nandigram Constituency, for electing the @BJP4Bengal Panel of Directors.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) September 18, 2022
Victories like this pave the path for greater success in the future.
Congratulations !!! pic.twitter.com/Plv2YSFFgN
टीएमसी नेताओं में राजनीतिक हलचल
ममता बनर्जी के राज में भाजपा की इस चुनाव में इतनी बड़ी जीत से बंगाल की राजनीतिक में भाजपा के खिलते कमल की ओर इशारा तो किया ही है साथ ही टीएमसी पार्टी में भी हलचल पैदा कर दी है। भाजपा की इस जीत को आगामी लोकसभा चुनावों की नजर से देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Must Read: प्रदेश में निरोगी राजस्थान की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी ‘घर-घर औषधि योजना: मुख्यमंत्री गहलोत
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.