Attack on Bharatpur MP Ranjeeta Koli: राजस्थान में खनन माफिया बेखौफ! भरतपुर सांसद पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त
राजस्थान में खनन माफियाओं का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। माफिया पुलिस पर हमला के करने की घटनाओं के बाद अब नेताओं पर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं। अब भरतपुर की महिला सांसद रंजीता कोली पर हमले का मामला सामने आया है।
भरतपुर | राजस्थान में खनन माफियाओं का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। माफिया पुलिस पर हमला के करने की घटनाओं के बाद अब नेताओं पर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं। अब भरतपुर की महिला सांसद रंजीता कोली पर हमले का मामला सामने आया है। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे भरतपुर सांसद रंजीता कोली जब दिल्ली से कामां होकर बयाना आ रही थी तब पर हमला हुआ है।
गाड़ी पर पथराव कर किया क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान-उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर धिलावटी के पास खनन माफिया ने अवैध खनन के पत्थर भरे ट्रोले से सांसद रंजीता कोली की गाड़ी को टक्कर मारी है और गाड़ी पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटका को लेकर सांसद का आरोप है कि सूचना देने के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
कई बार हो चुके हमलें
सांसद के साथ हुई घटना के बारे में जिला कलक्टर आलोक रंजन व एसपी श्याम सिंह को भी अवगत कराया गया। आपको बता दें कि, सांसद पर दो साल के भीरत ही हमले की ये चौथी घटना है। इसके अलावा दो बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO:लोग चिल्लाते रहे, ट्रक दौड़ता रहा! : यूपी के मैनपुरी में सपा जिलाध्यक्ष की कार को घसीटता हुआ ले गया ट्रक ड्राइवर
भरतपुर: भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2022
सांसद ने बताया कि जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गए परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गए। उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया: आर.एस. कविया ASP भरतपुर pic.twitter.com/FeCVLHxZGC
सांसद ने अचानक क्यों बदला मार्ग?
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, सांसद रंजीता कोली पहले दिल्ली से सीधे रास्ते होकर भरतपुर आने वाली थी, जिसके लिए पुलिस ने मार्ग में एस्कॉर्ट की व्यवस्था भी कर दी थी, लेकिन सांसद ने अचानक मार्ग बदल लिया और कामां से होकर पहुंचे का फैसला लिया। सांसद रंजीता कोली का कहना है कि हम रात को आए तब 150 ट्रक यहां खड़े थे, हमने गाड़ी लगाई तो वे भागने लगे। अगर वे अवैध नहीं थे तो भागने की जरूरत क्या थी? उन्हें रोकने की कोशिश की तो मेरी गाड़ी को तोड़ दिया, मुझे मारने की कोशिश की गई।
Must Read: अर्चना बनी धारावी के छत्रपति शिवाजी विद्यालय के 200 ग़रीब बच्चों की हेल्पिंग हैण्ड
पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.