Covid 19 Updates: कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, सामने आए 21,566 नए केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसके चलते एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ गई है। 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ काफी बढ़ा है। कोरोना की दोनों खुराक लेने के बावजूद बड़ी संख्या में संक्रमित होने लगे हैं। 

कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, सामने आए 21,566 नए केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

नई दिल्ली । देश में कोरोना ने फिर से डराना शुरू कर दिया है। प्रत्येक दिन कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसके चलते एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ गई है। 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ काफी बढ़ा है। कोरोना की दोनों खुराक लेने के बावजूद बड़ी संख्या में संक्रमित होने लगे हैं। 

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 21 हजार 566 नए पॉजिटिव मिले हैं और 45 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान देशभर में 18 हजार 294 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के कारण देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 हो गई है।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 25 हजार 870
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 31 लाख 50 हजार 434
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 48 हजार 881
अबतक कुल टीकाकरण - 200 करोड़ 91 लाख 91 हजार 969


ये भी पढ़ें:- Bhagwant Mann Hospitalized: पंजाब सीएम भगवंत मान की तबीयत खराब, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 686 नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 19,45,664 हो गयी है और अबतक मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,296 पहुंच चुका है। दिल्ली में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 2,153 हो गई है।

ये भी पढ़ें:- World Championship 2022: वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं अनु रानी, पदक की आस बंधी

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 246 नए केस दर्ज हुए हैं और अजमेर-बीकानेर जिले में एक-एक मौत दर्ज की गई है। प्रदेश के जोधपुर जिले में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है। यहां सर्वाधिक 63 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी जयपुर में कोरोना के 45 पॉजिटिव मिले हैं।

Must Read: सिकंदराबाद में भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे अमित शाह

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :