एक्टिव केस फिर बढ़े: नहीं थम रहा कोरोना कहर, आज सामने आए 4043 नए संक्रमित

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए है और 4 हजार 676 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने से देश में एक बार फिर से सक्रिय मामले भी बढ़ने लगे हैं।

नहीं थम रहा कोरोना कहर, आज सामने आए 4043 नए संक्रमित

नई दिल्ली | देश में कोरोना के नए मामले फिलहाल थमने के मूड में नहीं है। आज भी भारत में 4 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। हालांकि, दिल्ली और राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है। 

इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए है और 4 हजार 676 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने से देश में एक बार फिर से सक्रिय मामले भी बढ़ने लगे हैं। अभी देश में सक्रिय मामलों की संख्या 47 हजार 379 पहुंच गई है। जबकि, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें:- भाजपा सांसद बंदी संजय कुमार का सीएम केसीआर पर हमला, कहा- सरकार वेंटिलेटर पर, जल्द गिर जाएगी

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 370
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 67 हजार 340
अभी कुल एक्टिव केस - 47 हजार 379
अबतक कुल टीकाकरण - 216 करोड़ 83 लाख 24 हजार 537

ये भी पढ़ें:- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आज भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें किस को मिल सकता है मौका

राजस्थान में मिलने लगी कोरोना से राहत
राजस्थानवासियों के लिए कोरोना को लेकर राहत की खबर है। यहां कोरोना के नए मामले अब पहले से कम दर्ज हो रहे हैं। राज्य में बीते दिन केवल 87 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जिनमें सर्वाधिक 24 मामले राजधानी जयपुर से हैं। हालांकि, हनुमानगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली है। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 1157 रह गई है। 

Must Read: देश नहीं रूक रही कोरोना रफ्तार, आज मिले 4,858 नए संक्रमित, एक्टिव केस फिर बढ़े

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :