जोधपुर जलदाय विभाग का ठेकाकर्मी ट्रेप: जोधपुर में जलदाय विभाग का ठेकाकर्मी 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने आज मंगलवार को जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घरेलु कनेक्शन के उपभोक्ताओं को डरा धमका कर रिश्वत मांग रहा था।
जोधपुर।
जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने आज मंगलवार को जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घरेलु कनेक्शन के उपभोक्ताओं को डरा धमका कर रिश्वत मांग रहा था।
परिवादी की शिकायत पर एसीबी टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एएसपी डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बकरा मंडी निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर में ही रंगाई और छपाई की फैक्ट्री लगा रखी है।
इसके लिए उसने घरेलु कनेक्शन जलापूर्ति के लिए ले रखा है। पानी के बिल वितरण के करने वाले ठेकाकर्मी महिपाल सिंह ने परिवादी को डरा धमका कर अधिकारियों के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया।
आरोप है कि महिपाल सिंह रंगाई छपाई करने वाले लोगों को घरेलू कनेक्शन को काटकर व्यावसायिक कनेक्शन में बदलने के लिए धमकाता था। कनेक्शन नहीं बदलने पर उनसे पांच सौ रुपए रिश्वत के मांग कर परेशान करता था।
Must Read: कोरोना ने राजस्थान में बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 161 नए संक्रमित दर्ज
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.