Sirohi @ डिस्कॉम की लापरवाही, FIR दर्ज: सिरोही के शिवगंज पुलिस थाने में भैंस की मौत पर जोधपुर डिस्कॉम के खिलाफ एफआईआर दर्ज, प्रार्थी ने डिस्कॉम पर लापरवाही का लगाया आरोप, मांगा मुआवजा
पुलिस के मुताबिक शिवगंज पुलिस थाना इलाके में एक व्यक्ति भैंस बिजली के तार की चपेट में आ गई। इससे करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थी ने मुआवजा लेने के लिए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सिरोही। जिले के शिवगंज पुलिस थाना इलाके में एक भैंस की मौत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर जोधपुर डिस्कॉम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक शिवगंज पुलिस थाना इलाके में एक व्यक्ति भैंस बिजली के तार की चपेट में आ गई। इससे करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थी ने मुआवजा लेने के लिए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक शिवगंज के बड़ा मेणवाड़ा छावनी निवासी जवान राम पुत्र मानाराम मीणा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में जवानराम ने बताया कि उसकी भैंस छावनी गवाई पेच के बाहर स्थित पानी की हौद में पानी पीने के लिए जा रही थी।
इस दौरान वहां पर विद्युत पोल से निकलने वाले तार से भैंस को करंट लग गया। इससे उसकी गर्भवती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जोधपुर डिस्कॉम की लापरवाही से उसे भारी नुकसान हुआ है।
प्रार्थी ने रिपोर्ट में लिखा है कि विद्युत निगम की भारी लापरवाही से उसकी गर्भवती भैंस की मौके पर करंट से मौत हो गई। उसके स्थान पर किसी व्यक्ति को करंट लगने से जान जा सकती थी। रिपोर्ट में विद्युत निगम जोधपुर डिस्कॉम के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई करने और नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।
Must Read: हैदराबाद पुलिस ने राजा सिंह को 2 पुराने मामलों में नोटिस भेजा
पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.