Rajasthan उदयपुर में तनाव, धारा 163 लागू: Udaipur 2 स्टूडेंट्स के बीच झगडा, एक स्टूडेंट ने चाकू से किया हमला, छात्र गंभीर घायल, झगड़े के बाद उदयपुर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन, गाड़ियों में लगाई आग, मॉल में तोड़फोड़ -पथराव

राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर से दो बच्चों बीच हुए झगड़े के बाद आंदोलित हो गया। हालात यह हो गए कि उदयपुर में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किए गए और गाड़ियों में तोड फोड़ कर दी गई और आग लगाई गई। पुलिस ने धारा 163 लगाकर कानून व्यवस्था संभाली।

Udaipur 2 स्टूडेंट्स के बीच झगडा, एक स्टूडेंट ने चाकू से किया हमला, छात्र गंभीर घायल, झगड़े के बाद उदयपुर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन, गाड़ियों में लगाई आग, मॉल में तोड़फोड़ -पथराव

जयपुर 16 अगस्त 2024। राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर से दो बच्चों बीच हुए झगड़े के बाद आंदोलित हो गया। हालात यह हो गए कि उदयपुर में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किए गए और गाड़ियों में तोड फोड़ कर दी गई और आग लगाई गई। पुलिस ने धारा 163 लगाकर कानून व्यवस्था संभाली। 
पुलिस के मुताबिक उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक बच्चे ने दूसरे बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। इस में बच्चा गंभीर घायल हो गया था।  वहीं दूसरी ओर उदयपुर में लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोडफोड की और पथराव किया, गैराज में खड़ी कारों में आग लगा दी।

पुलिस द्वारा भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। दोनों स्टूडेंट अलग—अलग समुदाय के है। पुलिस के मुताबिक घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्‌टा की बताई जा रही है। एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट को टीचर महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।


इधर, घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने उदयपुर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया के बाजारों को बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुताबिक बच्चे पर हमले के बाद भागे नाबालिग छात्र को पकड़कर उसके पिता को गिरफ्तार किया है। उदयपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 पुलिस थानों के जाब्ता तैनात किया गया। 

Must Read: छेड़छाड़ से तंग आकर 4 बहनों ने मिलकर शख्स की पीटकर हत्या की, गिरफ्तार

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :