अंडर19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट सेमीफाइनल: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया, आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

अंडर—19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 15 रनों से हराया है। 

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया, आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

नई दिल्ली, एजेंसी। 
अंडर—19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 15 रनों से हराया है। 
इंग्लैंड की टीम 1998 के बाद से पहली बार फाइनल में पहुंची है। वहीं अंडर—19 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट  का दूसरा सेमीफाइनल आज आस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच होगा।


क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को एक तरफा मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया था। 
अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को बेहद जोरदार टक्कर दी। मैच में इंग्लैंड की टीम को अफगान के गेंदबाजों ने 6 विकेट पर 131 रन पर ही आउट कर दिए थे। 
इसके बाद इंग्लैंड ने 231 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। थॉमस के अलावा मैच में जॉर्ज ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाए।
 इसने ही इंग्लैंड को 47 ओवर में 231 रन तक पहुंचने में मदद की। अफगान के नूर अहमद ने 2 विकेट लिए है। मैदान में टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान की टीम का स्कोर 24 ओवर तक 100 रन था, लेकिन इसके बाद अगले 12 रन पर टीम के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 
इसके बाद पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी खेली गई। लेकिन नीचले क्रम ने विकेट गंवा दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 18 रन बनाने थे।
 उसकी आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। लेकिन वो ये स्कोर नहीं बना पाए। जॉर्ज बेल को उनकी शानदार अर्धशतक के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

Must Read: 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी फिल्म 83, ​ट्रेलर रिलीज,24 दिसंबर को होगी पर्दे पर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :