Dubai Expo @प्रदेश के लिए निवेश पर चर्चा: Dubai Expo में राजस्थान के स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में निवेश करने की दुबई शाही परिवार ने जताई मंशा, 3 दिन में 37 हजार करोड़ के MOU

दुबई एक्सपो में राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में निवेश के लिए लगातार चर्चा कर कर रहे हैं। ​इसके साथ ही निवेशकों से चर्चा कर निवेश के लिए आंमत्रित कर रहे हैं। दुबई के शाही परिवार ने भी स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में निवेश करने की मन्शा जताई।

Dubai Expo में राजस्थान के स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में निवेश करने की दुबई शाही परिवार ने जताई मंशा, 3 दिन में 37 हजार करोड़ के MOU

जयपुर।
दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में निवेश के लिए लगातार चर्चा कर कर रहे हैं। ​इसके साथ ही निवेशकों से चर्चा कर निवेश के लिए आंमत्रित कर रहे हैं। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal), उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) और उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार तक लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, पेट्रोलियम, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग, मेडिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी और पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित 37 हजार 828 करोड़ रुपये के 24 MOU (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) और 17 LOI (लेटर ऑफ इंटेंट ) किए हैं। दुबई के शाही परिवार ने भी स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में निवेश करने की मन्शा जताई। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों के अनुरुप नीतियां बनाई गई हैं। रिप्स -2019 और एमएसएमई नीतियों से बहुत अधिक निवेश आकर्षित हो रहा है। वन स्टॉप शॉप के माध्यम से उद्योग से जुड़ी सभी अनुमतियां एक ही जगह मिलने से निवेशक राज्य पर भरोसा जता रहें हैं। दुबई एक्सपो में अब तक 37 हजार 800 करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि दुबई एक्सपो में स्थित इंडियन पैवेलियन में राजस्थान पैवेलियन का उद्घाटन किया गया है। यहां 18 नवम्बर तक राज्य प्रतिनिधिमंडल निवेशकों को राज्य की निवेश संभावनाओं से अवगत करा रहा है। प्रवासी राजस्थानियों के साथ ही एक्सपो में आए विभिन्न देशों के निवेशकों को ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ के लिए आंमत्रित किया जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के अतिरिक्त फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष  राजीव अरोड़ा, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, रीको ईडी रूकमणि रियार के साथ ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Must Read: रूस—यूक्रेन जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की भारत यात्रा, नई दिल्ली में विदेश मंत्री केे साथ मीटिंग

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :