राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार 2021: डाॅ. वीरेन्द्रसिंह राठौड़ को सड़क सुरक्षा में गोल्ड मैडल

 सड़क सुरक्षा के लिए बेहतरीन काम करने के लिए भीलवाड़ा के जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्रसिंह राठौड़ को गोल्डमैडल से सम्मानित किया गया है।

डाॅ. वीरेन्द्रसिंह राठौड़ को सड़क सुरक्षा में गोल्ड मैडल

नई दिल्ली | सड़क सुरक्षा के लिए बेहतरीन काम करने के लिए भीलवाड़ा के जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्रसिंह राठौड़ को गोल्डमैडल से सम्मानित किया गया है।

राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, एनएचआईए के चेयरमेन, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार से राजस्थान से भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया है। पूरे देश में गोल्ड मेडल पुरस्कार पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र के व्यक्तियों को मिला जिसमें राजस्थान से गोल्डमेडल डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 5 लाख रुपये नकद एवं गोल्ड मेडल से किया सम्मानित।


राजस्थान सहित क्षेत्र के लिए गौरव की बात
डॉ. राठौड अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा के सिंगावल गाँव के रहने वाले हैं। डॉ. राठौड़ सडक सुरक्षा पर पिछले 20 वर्षों से समर्पण भाव से लगे हैं। सडक सुरक्षा कानून विषय पर पीएचडी करने वाले देश के पहले व्यक्ति हैं। सडक सुरक्षा को अपने जीवन का अंग बना रखा है। इनकी लगन, समर्पण एवं अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार उनको राज्य में सडक सुरक्षा का बड़ा पद सृजित कर उपयोग में ले सकती है। तीन साल तक भारत सरकार में सडक सुरक्षा एवं प्रवर्तन के तकनीकी सलाहकार रह चुके हैं। राठौड़ एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेटर, इन्टेलिजेन्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम एवं रोड सेफ्टी ऑडिटर का विदेशों से प्रशिक्षण ले चुके हैं।

डॉ. राठौड के प्रेरणा स्त्रोत उनके श्वसुर गुरूजी अमर सिंह चैहान हैं। राठौड़ के मार्गदर्शन में राज्य में दो परियोजना राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिशन तथा हेलेमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान दोनों से अब तक 8.30 लाख लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार का सिल्वर मेडल मुस्कान संस्था तथा कांस्य पदक चिकित्सा विभाग के राजकुमार राजपाल को मिला। इसी प्रकार गुड सेमेरिटन अवार्ड झावर सिंह धायल परिवहन निरीक्षक सीकर एवं आधार फांउडेशन उदयपुर को मिला यानि रोड सेफ्टी के कुल 9 अवार्ड में से 3 राजस्थान के नाम तथा गुडसेमिरिटन के 13 अवार्ड मे से राजस्थान को 2 अवार्ड मिले हैं।

Must Read: कोरोना की दूसरी डोज लगाए बिना ही लोगों के पास भेजा जा रहा मैसेज, डियर लक्ष्मण कुमार,कोरोना की दूसरी डोज के लिए बधाई

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :