सिरोही: कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, टिप्पणी के विरोध में गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
-डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस का प्रदर्शन -अंबेडकर सर्किल से कलेक्टेªट तक पैदल मार्च, पुलिस ने रोका, प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

सिरोही | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदेशव्यापी आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
अंबेडकर सर्किल से कलेक्टेªट तक निकाले अंबेडकर सम्मान मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा। इससे पहले एक होटल गार्डन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे सांसद प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत ने बताया कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा करने में वह विफल रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है।
सिरोही जिले के विकास कार्यों की बात करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि सिरोही बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की बात लंबे समय से चल रही थी, जिसका कार्य बजट 2023-24 में स्वीकृत किया गया था। लेकिन, रोडवेज के पास अपना तंत्र नहीं होने के कारण निविदा बनने में समय लग गया और अब दिखावे के लिए भाजपा के लोग वाह-वाही लूट ले रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि माउंट आबू में सालगांव परियोजना को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृत किया था, लेकिन भाजपा ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज में जो काम स्वीकृत हुए थे, वो भाजपा की सरकार पूरा नहीं कर रही है।
ट्रांसफार्मर तक नहीं बदल पा रहे वो 24 घंटे बिजली कैसे देंगेः बेनीवाल
प्रदेश प्रभारी संगीता बेनीवाल ने बताया कि भाजपा ने गांवों में चौबीस घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन स्थिति यह हैं इनसे एक ट्रांसफॉर्मर तक नहीं बदला जा रहा है। युवाओं से नौकरियां के वादे झूठे साबित हुए है। किसानों को डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिला रहा है।
संगठन जिला प्रभारी अंजना मेघवाल ने बताया कि प्रदेश के किसान 12000 रुपए किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे है। गेहूं की 2700 क्विंटल व बाजरे को एमएसपी पर कब खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है।
धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पर्ची से बने मुख्यमंत्री स्वतंत्र रूप से निर्णय ही नहीं ले पा रहे। एक मंत्री तो कभी अपने को मंत्री बताते हैं तथा कभी कह देते हैं कि मैं केवल विधायक हूं, उन्होंने ने बताया कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष आनंद जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाबा साहेब की तस्वीर लेकर निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च
प्रेस वार्ता के बाद शहर के अंबेडकर सर्किल से कलक्ट्रेट तक अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। सम्मान मार्च राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेद अस्पताल सर्किल, पुराना बस स्टैंड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। कलक्ट्रेट के मुख्य गेट को पुलिस ने बंद कर भीड को रोक दिया, जहां जमकर नारेबाजी की गई।
इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा एवं माफी मांगने की मांग की गई। इस दौरान रेवदर विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक गंगा बहन गरासिया, लालाराम गरासिया, लीलाराम, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, संध्या चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, जिला उपाध्यक्ष हिमपाल सिंह देवल, रामसिंह, गणेश बंजारा, कृष्णवीर सिंह, रतन माली, मुनव्वर हुसैन, प्रकाश मीणा, आदि मौजूद थे।
Must Read: माउंट आबू पर मानसून मेहरबान ‘नक्की झील’ पर चली चादर, पर्यटकों में बढ़ा उत्साह
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.