Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 2 लोगों की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में जारी पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, बाबा बर्फानी की गुफा के पास बादल फटने की सूचना है। जिससे तीर्थयात्रियों के कई टेंटों को नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली । Cloud bursts near Amarnath Cave: जम्मू-कश्मीर में जारी पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, बाबा बर्फानी की गुफा के पास बादल फटने की सूचना है। जिससे तीर्थयात्रियों के कई टेंटों को नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इसमें 2 लोगों की मौत की खबर है और कई लोग लापता बताए गए हैं। हालांकि लापता हुए लोगों की संख्या सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और बचाव अभियान के लिए डीआरएफ, एसडीआरपी और अन्य सहयोगी एजेंसियों को एक्टिव कर दिया गया है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी बह रहा है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/qMLxD4kzS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022
कई टेंटों को नुकसान होने की खबर
जानकारी के अनुसार, अमरनाथ में आज शुक्रवार को भारी बारिश का दौर चला और शाम बादल फटने की खबर सामने आई। जिससे वहां लगाए गए कई टेंट पानी के सैलाब से बच नहीं पाए। ऐसे में बाबा की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, बालटाल के रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई है। वहां से यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
— ANI (@ANI) July 8, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
जारी किया जा सकता है हेल्प लाइन नंबर
खबरों की माने तो श्राइन बोर्ड जल्द ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर सकता है। जिससे यात्रियों के परिजन वहां से जानकारी ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार, पहलगाम संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर से कहा गया कि अमरनाथ गुफा के समीप शुक्रवार शाम बादल फटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बचाव अभियान जारी है। मौके पर बचाव अभियान जारी हैं।
ये भी पढ़ें:- जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, पीएम मोदी ने देश में किया राष्ट्रीय शोक का एलान
Must Read: देश में 24 घंटे में कोरोना ने ली 36 लोगों की जान, सामने आए 13,272 नए मामले
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.