मौके पर CRPF जवान तैनात: बिहार में कई दिग्गजों पर CBI की छापेमारी, राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह के ठिकानों पर रेड

बिहार में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की हैं। सीबीआई ने आरजेडी के विधानपार्षद सुनील सिंह समेत राजद नेताओं के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।

बिहार में कई दिग्गजों पर CBI की छापेमारी, राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह के ठिकानों पर रेड

पटना । बिहार में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की हैं। सीबीआई ने आरजेडी के विधानपार्षद सुनील सिंह समेत राजद नेताओं के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। आरजेडी विधानपार्षद सुनील सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं और उनपर पीएफ घोटाले का आरोप लग चुका है। इसी के साथ सीबीआई ने राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए मौके पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

इनके ठिकानों पर भी हो रही कार्रवाई
सीबीआई ने आज बुधवार को आरजेडी के एक अन्य राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के आवास पर भी रेड डाली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने फैयाज के मधुबनी स्थित आवास पर छापा मारा है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि नौकरी के बदले जमीन मामले में यह छापेमारी की कार्रवाई की जा रही गई है। सीबीआई यहीं तक नहीं रूकी और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें:- चलने वाली है चादर! : बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट, त्रिवेणी नदी से भारी मात्रा में पानी की आवक

राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई माने जाते हैं सुनील सिंह
राजद विधान पार्षद सुनील सिंह के लालू यादव परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। खबरों के अनुसार, सुनील सिंह लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई भी कहे जाते हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर जानबूझ कर हमें परेशान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- देखें पूरी लिस्ट: यूपी की योगी सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आईएएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

Must Read: बिहार के सासाराम स्टेशन के पास बड़ा हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी ने लगाए कई गाड़ियों के ब्रेक

पढें बिहार खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :