भाजपा अध्यक्ष राठौड़ की प्रतिक्रिया: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा कांग्रेस ने बाबा साहब के नाम पर की सिर्फ राजनीति
विपक्षी नेताओं द्वारा संविधान, बाबा साहब और आरक्षण को लेकर हमेशा जनता को भ्रमित करने का काम किया है, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया, नेता प्रतिपक्ष विदेश में जाकर आरक्षण समाप्त करने की बात करते है।

जयपुर, 23 दिसंबर 2024। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि संसद में हंगामा, मकर द्वार पर धक्का मुक्की, हिंसक तौर तरीके जनप्रतिनिधियों के लिए शोभा नहीं देता। मैं स्वयं संसद के द्वार पर भाजपा सांसदों के साथ वहां उपस्थित था, यह दृश्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस विषयहीन मुद्दों पर आंदोलन कर रही है, लेकिन इसे जनता समझती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार निरंतर जनहितैषी कार्य कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा संविधान, बाबा साहब और आरक्षण को लेकर हमेशा जनता को भ्रमित करने का काम किया है, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया, नेता प्रतिपक्ष विदेश में जाकर आरक्षण समाप्त करने की बात करते है।
भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान देने का कार्य किया है। बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थलों को विकसित करने के साथ उनकी भावनाओं को चरितार्थ करने का काम भी भाजपा ने ही किया, कांग्रेस ने सिर्फ बाबा साहब के नाम पर राजनीति ही की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम देश कुवैत में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाना देशवासिशें के लिए गौरव की बात है।
कुवैत ही नहीं करीबन 20 से अधिक देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी विदेश नीति, व्यवहार, वसुधैव कुटुम्बकम का भाव जैसे कार्यों के चलते सर्वोच्य सम्मान से सम्मानित किया है। यह उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा अपने संगठनात्मक कार्यों और जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से काम कर रही है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करें और संगठन को और मजबूत बनाएं। संगठन पर्व में बूथ समिति के साथ मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और फिर राष्ट्रªीय अध्यक्ष के लिए चुनाव किए जाएंगे। भाजपा संगठन में योग्यता के अनुसार सभी कार्यकर्ता को कार्य दिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा की ओर से देशभर में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा। सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 26 दिसंबर को देशभर में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ मनाया जाएगा। वीर बाल दिवस पर सिख गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष मनु स्मृति की चर्चा कर रहा है, जबकि आसन द्वारा मांगने पर मना कर दिया गया और कहा गया कि एक ही कॉपी है। जब जो समाज में है ही नहीं, उसकी चर्चा क्यों की जा रही है।
शरिया कानून तो सामने है, आप इस पर चर्चा करो, खुलकर तो सामने आओ। मनु स्मृति की बात करते हो तो शरिया कानून है उसकी भी बात करो लेकिन ये उस पर चर्चा नहीं करेंगे। संविधान में जिसकी कोई व्यवस्था नहीं है उसकी चर्चा करके समाज को भ्रमित नहीं करना चाहिए।
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.