भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सिरोही दौरा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ पूनिया 28 को सिरोही प्रवास पर, आबू रोड, पिंडवाड़ा और सिरोही के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया 28 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर सिरोही का दौरा करेंगे। डॉ पूनिया सोमवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया 28 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर सिरोही का दौरा करेंगे।
डॉ पूनिया सोमवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रेवदर में प्रदेशाध्यक्ष डॉ पूनिया सुबह 11 बजे आबू रोड पहुंचेंगे।
यहां स्वागत करने के बाद 11.30 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे डॉ पूनिया पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
इसके बाद विधानसभा क्षेत्र आबू पिंडवाडा में दोपहर 2 बजे स्वागत तथा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया जाएगा।
इसके बाद विधानसभा क्षेत्र सिरोही शिवगंज में डॉ पूनिया का कार्यक्रम होगा।
सिरोही में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सामाजिक संवाद में उपस्थित रहेंगे।
जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डॉ पूनिया के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिलेभर से कार्यकर्ता जोश के साथ जुटे हुए हैं।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.