खुश खबर: छलकने को आतुर बीसलपुर बांध, रात तक खोले जा सकते हैं गेट, तैयारियां शुरू, जारी किया गया अलर्ट

बीसलपुर बांध किसी भी समय छलक सकता है। जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है...

छलकने को आतुर बीसलपुर बांध, रात तक खोले जा सकते हैं गेट, तैयारियां शुरू, जारी किया गया अलर्ट

जयपुर | Bisalpur Dam Update : राजस्थान के टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीसलपुर बांध किसी भी समय छलक सकता है। जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है और बांध का जलस्तर अब भराव क्षमता की छूने को आतुर हो रहा है। अगर बांध छलकता है तो ये छटवां मौका होगा जब बांध के गेट खोले जाएंगे। इससे पहले बांध पांच बार छलका है।

भराव क्षमता की ओर जलस्तर, देर रात तक गेट खोलने की संभावना
जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार 4 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.09 आरएल मीटर पहुंचा चुका है। जबकि, बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में पानी की भारी आवक को देखते हुए देर रात तक बांध के गेट खोलने की संभावना बढ़ गई है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अधिकारी बांध का निरीक्षण कर चुके है। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में जल प्रलय! : 7 जिलों में बाढ़ के हालात, गांव बने टापू, धौलपुर में 27 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश, सेना बचा रही लोगों को

त्रिवेणी नदी से लगातार आ रहा पानी 
भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों में हुई बारिश के कारण बीसलपुर बांध को भरने वाली सबसे प्रमुख नदी त्रिवेणी का गेज अभी 4.90 मीटर पर चला रहा। ऐसे में बांध में पानी और आवक होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें:- चलने वाली है चादर! : बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट, त्रिवेणी नदी से भारी मात्रा में पानी की आवक
 
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है और इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने बांध के आसपास के गांवों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बनास नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले गांवों में आवागमन न करने की अपील की है, क्योंकि, बांध का पानी छोड़े जाने पर पूरा पानी बनाास नदी में जाएगा और इससे बनास नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा।

Must Read: जालोर रामसीन के पुनककलां में एनपीएस अधिसूचना का विरोध, कर्मचारियों ने अधिसूचना का किया दहन

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :