Corona update @ राजस्थान में वैक्सीनेशन: राजस्थान में शनिवार को हुआ 10 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन, नागौर जिले में सर्वाधिक वैक्सीनेशन
प्रदेश भर में शनिवार को 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि शनिवार को कुल 10 लाख 32 हजार 555 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
जयपुर।
प्रदेश भर में शनिवार को 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि शनिवार को कुल 10 लाख 32 हजार 555 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। नागौर जिले ने सर्वाधिक 1 लाख 69 हजार 860 लोगों को वैक्सीनेटेड किया, जबकि दूसरे नंबर पर हनुमानगढ़ जिला रहा, जहां 1 लाख 15 हजार 844 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। सचिव ने बताया कि प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 7 लाख 92 हजार 729 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें से 4 करोड़, 39 लाख 58 हजार 155 लोगों को वैक्सीन की पहली व 2 करोड़ 68 लाख 34 हजार 574 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। गालरिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कर हम समाज और राज्य को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और बारी आने पर कोरोना वैक्सीन लगाने से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 126.53 करोड़ के पार पहुंच गया। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 73.63 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। वहीं स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.35 प्रतिशत है। भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 99,974 है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.81 प्रतिशत) पिछले 20 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.