कान फिल्म फेस्टिवल का 74वां संस्करण: फ्रांस में होने वाला सालाना जलसा कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज 6 जुलाई से, रेड कार्पेट पर डिजाइनर मास्क के साथ होगी सितारों की चहलकदमी
फ्रांस मेें होने वाले सालाना जलसे कान फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मंगलवार से किया जाएगा। यह कान फेस्टिवल का 74वां और संभवत: सबसे महत्वपूर्ण संस्करण गुलजार होगा। कोरोना के चलते रेड कार्पेट पर सितारों की चहलकदमी तो होगी, लेकिन इस बाद चेहरों पर डिजाइनर मास्क होंगे
नई दिल्ली, एजेंसी।
फ्रांस मेें होने वाले सालाना जलसे कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का शुभारंभ मंगलवार से किया जाएगा। यह कान फेस्टिवल का 74वां और संभवत: सबसे महत्वपूर्ण संस्करण गुलजार होगा। कोरोना के चलते रेड कार्पेट पर सितारों की चहलकदमी तो होगी, लेकिन इस बाद चेहरों पर डिजाइनर मास्क होंगे। सुरक्षा के लिहाज से सदियों पुरानी परंपराओं को बदल दिया गया है। सिल्वर स्क्रीन फिर रोशन होंगी। हो सकता है, फिल्में कुछ ऐसे रोमांस और भव्यता को फिर से जगाएं जो पिछले कुछ वक्त से गुम हो गई थी। पिछली साल फेस्टिवल टल गया था, पर बाद में महामारी के बढऩे से रद्द कर दिया गया। तब यह फिल्मों की मेहमाननवाजी करने के बजाय कोरोना रोगियों की आश्रय स्थली बना हुआ था। इस साल शुरुआत में इस जगह का इस्तेमाल वैक्सीन सेंटर के तौर पर किया गया था। महामारी के दौर में पूरी तरह फिजिकली आयोजित होने वाला यह पहला फिल्म फेस्टिवल होगा। बताया जा रहा है कि मास्क पहने मेहमानों के बीच कोई खाली सीट नहीं रहेगी। लोगों को हर 48 घंटे में कोविड टेस्ट कराना होगा। वैक्सीनेशन फेस्टिवल में शामिल होने की अनिवार्य शर्त है। 2020 में कुछ उद्योगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। फिल्म इंडस्ट्री उनमें से एक है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस की कमाई 80 प्रतिशत घटकर 60 हजार करोड़ रह गई थी।
Must Read: कार में बच्चों को अकेला छोडऩे पर 10 साल जेल, 2 करोड़ जुर्माना
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.