Cricket @ टीम इंडिया दौरे पर कोरोना संकट: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा संकट में, आगे बढ़ सकती है भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर क्रिकेट सीरीज पर देखने को मिल सकता हैं। संभावना जताई जा ही है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज अब कुछ दिन के लिए टल सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा संकट में, आगे बढ़ सकती है भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज

नई दिल्ली, एजेंसी।
कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर क्रिकेट सीरीज पर देखने को मिल सकता हैं। संभावना जताई जा ही है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज अब कुछ दिन के लिए टल सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच, तीन वन डे और चार टी 20 मैच के मुकाबले खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए कई देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स बैन लगा दी गई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का ओमिक्रॉन संक्रमण 24 देशों तक पहुंच गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई सीरीज को एक सप्ताह के

लिए आगे ​बढ़ा सकता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत बीसीसीआई की प्राथमिकता है और सरकार की अनुमति का इंतजार है। साउथ अफ्रीका ​क्रिकेट बोर्ड के साथ बीसीसीआई लगातार संपर्क में है और सीरीज को लेकर बातचीत कर रहे है। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के सिलेक्शन को भी होल्ड पर रखा है। वहीं इस मामले को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम भेजने से पहले सरकार से बात करनी चाहिए। बीसीसीआई ही नहीं, सभी बोर्ड को कोरोना संक्रमण वाले देश में क्रिकेट टीम भेजने से पहले सरकार से बातचीत करनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तीन की जगह दो टेस्ट मैच किए जा सकते है, ताकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले समय मिल सके। फिर भी अगर मैच कराए गए तो खिलाड़ियों को सख्त बायो बबल में रहना होगा।

Must Read: जालोर के भेटाला में चल रही 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे डीईओ

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :