Corona Update 50 फीसदी वैक्सीनेशन: India में 50 फीसदी वैक्सीनेशन पर Prime minister Modi ने महत्वपूर्ण पड़ाव पार करने पर जताया हर्ष, सभी कोरोना योद्धाओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के टीकाकरण अभियान द्वारा एक और महत्त्वपूर्ण पड़ाव पार कर लेने पर हर्ष व्यक्त किया है। भारत में 50 प्रतिशत से अधिक टीका-योग्य आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।
नई दिल्ली, एजेंसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के टीकाकरण अभियान द्वारा एक और महत्त्वपूर्ण पड़ाव पार कर लेने पर हर्ष व्यक्त किया है।
भारत में 50 प्रतिशत से अधिक टीका-योग्य आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और महत्त्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने के लिये इस निरंतरता को बनाये रखना जरूरी है। और हां, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का बराबर पालन किया जाता रहे।
राज्यों में हिमाचल प्रथम
भारत में वैक्सीनेशन में प्रथम राज्य हिमाचल रहा।
इसके लेकर जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया कि आज हमारे हिमाचल ने एक और इतिहास रचकर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
लक्षित पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देकर हिमाचल ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व स्वास्थ्य विभाग/टीम को साधुवाद।
पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.