देश में मार्च की शुरूआत महंगाई के साथ: देश में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 105 रुपए की बढ़ोतरी, दिल्ली में 2012 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

मार्च माह की शुरूआत के साथ ही सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में 2012 रुपए का सिलेंडर मिलेगा।

देश में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 105 रुपए की बढ़ोतरी, दिल्ली में 2012 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

नई दिल्ली, एजेंसी।
मार्च माह की शुरूआत के साथ ही सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 
अब दिल्ली में 2012 रुपए का सिलेंडर मिलेगा। हालांकि सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। 
दिल्ली में नई कीमतों के साथ अब 2012 रुपए में, कोलकाता में 2095 रुपए हो गई। इससे पहले सिलेंडर की कीमत 1987 रुपए थी। कोलकाता में 108 रुपए बढ़ाए गए है।
 मुंबई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1857 रुपए का मिलेगा। चेन्नई में 19 किलो के कॉमर्शियल ​गैस सिलेंडर के दाम 2145 रुपए हो गए। 
आप को बता दें कि सरकार ने 1 फरवरी को 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 91 रुपए 50 पैसे घटाए थे। वहीं दूसरी ओर राहत के बात यह है कि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी नहीं की। 
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो ग्राम सिलेंडर 899.50 रुपए का मिल रहा है, तो कोलकाता में 926, मुंबई में 899.50, चेन्नई में 915.50 रुपए तथा जयपुर में 903 रुपए का सिलेंडर मिल रहा है। 
दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी
सिलेंडर के साथ महंगाई की मार दूध पर भी देखने को मिल रही है। अमूल ने देशभर में दूध के दामों में 2 रुपए की प्रति लीटर तक बढ़ोतरी कर दी।
 अब अहमदाबाद व सौराष्ट्र के बाजार में अमूल का गोल्ड दूध 60 रुपए लीटर तथा अमूल ताजा 48 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अमूल शक्ति के दाम 56 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए।

Must Read: लालू यादव को सवा तीन साल बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :