PM मोदी से शायर राना की गुहार: शायर मुनव्वर राना बेटे की गिरफ्तार के बाद उलझन में, सुबह बोले सरकार की नजर में हर मुस्लिम आतंकी, शाम को मोदी से मदद की अपील

मशहूर शायर मुनव्वर राना के आज दो अलग—अलग रूप नजर आए। गुरुवार सुबह जहां राना सरकार को कोसते नजर आ रहे थे, वहीं शाम होते होते राना के सुर बदल गए। मामला मुनव्वर राना के बेटे तबरेज से जुड़ा हुआ है। दरअसल चाचा को फंसाने की इच्छा से खुद पर हमला करवाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तबरेज राना को गिरफ्तार कर लिया था।

शायर मुनव्वर राना बेटे की गिरफ्तार के बाद उलझन में, सुबह बोले सरकार की नजर में हर मुस्लिम आतंकी, शाम को मोदी से मदद की अपील

नई दिल्ली, एजेंसी। 
मशहूर शायर मुनव्वर राना (poet Munawwar Rana) के आज दो अलग—अलग रूप नजर आए। गुरुवार सुबह जहां राना सरकार को कोसते नजर आ रहे थे, वहीं शाम होते होते राना के सुर बदल गए। मामला मुनव्वर राना के बेटे तबरेज से जुड़ा हुआ है। दरअसल चाचा को फंसाने की इच्छा से खुद पर हमला करवाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तबरेज राना (Tabrez Rana) को गिरफ्तार कर लिया था। बेटे की गिरफ्तार के बाद गुरुवार सुबह मुनव्वर राना ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार की नजर में हर मुसलमान आतंकवादी (Muslim terrorists) है। कोई भी सरकार पांच साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। देखिए शाम होते होते मुनव्वर राना के सुर बदल गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मदद की अपील की। राना ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि  मोदी जी, मैं मुसीबत में हूं। इसलिए मैं अपनी बात आप तक पहुंचा रहा हूं। शायराना अंदाज में मुनव्वर राना ने कहा कि मेरे रस्ते में जन्नत पड़ रही है, मगर तेरी जरूरत पड़ रही है।' उधर, शाम को रायबरेली (Raebareli) की CJM कोर्ट ने तबरेज को 20-20 हजार के मुचलके में जमानत (Bail) दे दी है। वह देर शाम तक जेल से रिहा हो जाएंगे।
मेरे लायक कोई सेवा हो तो बताइएगा... 
उन्होंने बताया कि 'दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS)में मेरा ऑपरेशन होना था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी ने मुझसे कहा था कि मेरे लायक कोई सेवा या कोई काम हो तो मुझे बताइएगा। उस वक्त मैंने कहा था कि नहीं साहब। अभी मेरा एडमिशन एम्स में हो गया है। अगर कभी कोई परेशानी होगी तो आपके पास ही आएंगे। हम तो भिक्षा पात्र हैं... आपके सिवाय कहां जाएंगे? तब उन्होंने मुझसे ये भी कहा था कि ठीक होने के बाद आपसे मुलाकात होगी। तब मैंने उन्हें एक शेर सुनाया... जहां मैं हूं, वहां आवाज देना जुर्म ठहरा है, जहां तुम हो वहां पांव की आहट नहीं आती है। तब PM मोदी(Mpdi)  ने कहा कि ये न कहिए। आपको जब मेरी जरूरत हो, एक ट्वीट (Tweet) कर दीजिएगा...खत लिख दीजिएगा... ऐसा नहीं होगा कि मैं आपको जवाब न दूं।' इसके बाद मुनव्वर राना ने कहा कि 'मैं आज PM को खबरदार कर रहा हूं कि आज मैं वाकई मुसीबत(problem) में हूं। मेरे रस्ते में जन्नत पड़ रही है, मगर तेरी जरूरत पड़ रही है।'


आखिर क्या है बेटे का मामला
जानकारी के मुताबिक रायबरेली में 28 जून की शाम तबरेज ने खुद पर फायरिंग(Firing) करवाई थी। इसके बाद तबरेज राना ने अपने चाचा और चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि, मामले में जब पुलिस ने जांच की तो हकीकत सामने आ गई। जांच में पता चला कि मुनव्वर और उनके भाइयों के बीच 8 करोड़ की कीमत वाली पुश्तैनी जमीन(Ancestral land) को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में अपने चाचा पर दबाव बनाने के मामले में तबरेज राना ने स्वयं पर हमला करवाया। इस साजिश में शामिल 4 युवकों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था, जबकि तबरेज फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस ने लखनऊ(Lucknow) में मुनव्वर राना के घर पर भी छापे मारे थे। बुधवार को पुलिस ने तबरेज को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

Must Read: देश के सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में हिजबुल के कमांडर मेहराजुद्दीन का किया एनकाउंटर, साल के 6 माह में 66 का किया एनकाउंटर

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :