Badminton @ सिंधु — श्रीकांत बाहर: इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों की सेमीफाइनल में हार, पीवी सिंधु को जापान के यामागुची ने हराया
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और किदांगी श्रीकांत इंडोनेशशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है। ओलिंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने हराया दिया।
नई दिल्ली, एजेंसी।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और किदांगी श्रीकांत (PV Sindhu and Kidangi Srikanth) इंडोनेशशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters Badminton Tournament)से बाहर हो गए। सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है। ओलिंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने हराया दिया। यामागुची ने 32 मिनट तक चले मैच में सिंधु को 21—13 और 21—9 से हरा दिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने 35 मिनट के खेल में तुर्की की नेस्लीहान यिगित को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यामागुची ने पीवी सिंधु को 8वीं बार हराया है। जबकि सिंधु यामागुची को 12 बार हरा चुकी हैं। वहीं पुरुष एकल टूर्नामेंट में भारतीय स्टार किदाम्बी श्रीकांत (kidambi srikanth) को डेनमार्क के एंडर्स एन्टर्सन ने हरा दिया। इस हार के बार टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। एन्टर्सन ने श्रीकांत को 21-14, 21-9 से पराजित किया। जबकि श्रीकांत (Shrikant) ने क्वार्टर फाइनल में एचएस प्रणय को 21-7, 21-18 से हराया था। वहीं प्रणॉय ने टूर्नामेंट में टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सेलसेन (viktor axelsen) को हराया। चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भिड़ने से पहले उन्होंने एक्सेलसेन (Axelsen) के साथ पांच मुकाबलों में सामना किया था। इन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। प्रणॉय ने छठे मुकाबले में एक्सेलसेन को 14-21, 21-19, 21-16 से हराया।
Must Read: सानिया मिर्जा ने अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक के साथ विंबलडन के दूसरे राउंड में बनाई जगह
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.