IPL @ फेज 2 में आज डबल हेडर मुकाबले: आईपीएल में आज मुंबई बनाम दिल्ली और राजस्थान बनाम चेन्नई के मुकाबले, राजस्थान के लिए आज करो या मरो के हालात

आईपीएल फेज 2 में आज डबल हेडर के मुकाबले होंगे। इसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। जबकि आज शाम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम पर आज का मुकाबला जीतने का दबाव है, अगर मुुंबई को आज हार मिलती

आईपीएल में आज मुंबई बनाम दिल्ली और राजस्थान बनाम चेन्नई के मुकाबले, राजस्थान के लिए आज करो या मरो के हालात

नई​ दिल्ली, एजेंसी। 
IPL फेज 2 में आज डबल हेडर के मुकाबले होंगे। इसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स(Mumbai Indians vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। जबकि आज शाम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings)के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम पर आज का मुकाबला जीतने का दबाव है, अगर मुुंबई को आज हार मिलती है तो प्ले आफ में पहुंचने की राह कठित हो जाएगी। अंक तालिका में मुंबई 11 मैचों में 10 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। अब अगर आज तीन मैच जीत जाती है प्ले आफ में पहुंच सकती है, अगर आज हार होने के साथ ही उसकी मुश्किलें बढ़ जाएगी।

वहीं दूसरी ओर आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम(Abu Dhabi's Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, ऐसे में राजस्थान के लिए आज का मुकाबला करो या मरो से कम नहीं है। आज अगर राजस्थान की हार हो जाती है तो उसकी प्लेआफ में जाने का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। राजस्थान रॉयल्स अभी पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। राजस्थान टीम ने 11 मैच खेले हैं और सिर्फ चार में जीत दर्ज की है। पिछले 3 मैचों में राजस्थान की लगातार हार हुई। ऐसे में टीम को प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वैसे टीम के लिए अब सिर्फ मैच जीतना ही काफी नहीं है बल्कि बड़े अंतर से मैच में जीत जरूरी है। इधर सीएसके का लक्ष्य अब 2 अंक हासिल कर टेबल में टॉप 2 में फिनिश करने में होगा। चेन्नई यूएई के मैदान में लगातार सात मैच जीत चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों का प्रदर्शन है। राजस्थान का टॉप आर्डर तो करीब करीब ठीक है, लेकिन मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया है। ऐसे में आज लियाम, पराग, राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आज टीम डेविड मिलर और शिवम दुबे को आजमा सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है। राजस्थान के गेंदबाज पिछले तीन मैचों में सिर्फ 12 विकेट ही ले पाए। इनमें से भी पांच विकेट तो मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाए है। ऐसे में ये साफ है कि टीम के गेंदबाज लय में नहीं है। आईपीएल के फेज प्रथम में 14 विकेट लेने वावले मॉरिस को इस फेज 2 में एक भी विकेट नहीं मिला। राजस्थान रॉयल्स को जीत की पटरी पर वापस लौटना है तो बॉलिंग डिपार्टमेंट को भी अब जिम्मेदारी लेनी होगी। इधर, प्लेऑफ में जगह बना चेन्नई राजस्थान के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। शानदार फॉर्म में चल रहे फाफ डुप्लेसिस या ऋतुराज गायकवाड में से किसी एक को आराम देकर रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन का टिकट मिल सकता है।

Must Read: India ने ओलंपिक खेल 2024 की तैयारी में टीओपीएस एथलीट्स की पहली सूची में 20 नए खिलाड़ियों सहित 148 एथलीट्स को किया शामिल

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :