मंत्री का दौरा, SDM गैरहाजिर, तबादला: सिरोही प्रभारी मंत्री भाया ने दौरे के दौरान माउंट आबू SDM को बुलाकर कहा था "ये परम्पराएं अच्छी नहीं, आगे चलकर आपको होगी तकलीफ", अब तबादला

मंत्री जी के बुलावे पर आबूरोड़ पहुंचे एसडीएम को मंत्री जी ने सार्वजनिक तौर पर लताड़ लगाई। मंत्री जी ने कहा था "आपकी ये परम्पराएं अच्छी बात नहीं हैं, आगे चलकर ये आपको तकलीफें देगी"।

सिरोही प्रभारी मंत्री भाया ने दौरे के दौरान माउंट आबू SDM को बुलाकर कहा था "ये परम्पराएं अच्छी नहीं, आगे चलकर आपको होगी तकलीफ", अब तबादला

सिरोही। 
प्रदेश के सबसे ऊंचे उपखण्ड कार्यालय की बागडोर संभालने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के उपखण्ड अधिकारी डॉ गौरव सैनी को उनकी कार्यप्रणाली के चलते अल्प समय में ही स्थानांतरित होना पड़ा। आईएएस की खुमारी इस युवा अधिकारी पर इस कदर हावी थी कि ये महाशय जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठकों में भी शामिल नहीं होते थे। पर ऊंचे राजनैतिक रसूखात के चलते सांसद और विधायकों ने भी इस बात को लेकर कभी नाराजगी नहीं जताई। पर मामला उस समय बिगड़ गया जब जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया दो दिवसीय दौरे पर सिरोही आए। इस दौरान माउंट आबू में उनके दो दिन के कई कार्यक्रम थे। पर इन दो दिनों में माउंट आबू एसडीएम डॉ गौरव सैनी मंत्री के एक भी कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए। मंत्री जी को यही बात खटक गई। इसके बाद माउंट आबू के सभी कार्यक्रम निपटाकर मंत्री जी आबूरोड़ पहुंचे और एसडीएम साहब को बुलावा भेज दिया। मंत्री जी के बुलावे पर आबूरोड़ पहुंचे एसडीएम को मंत्री जी ने सार्वजनिक तौर पर लताड़ लगाई। मंत्री जी ने कहा था "आपकी ये परम्पराएं अच्छी बात नहीं हैं, आगे चलकर ये आपको तकलीफें देगी"। मंत्री जी की इस बात से कयास लगाए जा रहे थे कि अब एसडीएम ज्यादा दिनों के मेहमान नहीं हैं और हुआ भी यहीं। मंत्री के दौरे के बाद आज पहली आईएएस तबादला सूची में माउंट आबू एसडीएम का भी तबादला हो गया।

Must Read: जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के वाहन पर जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने फेंके पत्थर, मेघवाल के कान पर लगी चोट

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :