Jodhpu भंवरी केस में मुख्य आरोपी का निधन: विधायक दिव्या मदेरणा के पिता व जिला प्रमुख लीला मदेरणा के पति पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन

पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का आज सुबह निधन हो गया। महिपाल मदेरणा ने जोधपुर स्थित निवास पर आज सुबह करीबन पौने आठ बजे आखिरी सांस ली।

विधायक दिव्या मदेरणा के पिता व जिला प्रमुख लीला मदेरणा के पति पूर्व मंत्री  महिपाल मदेरणा का निधन

जयपुर।
प्रदेश का चर्चित अपहरण और हत्याकांड का मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का आज सुबह निधन हो गया। महिपाल मदेरणा ने जोधपुर स्थित निवास पर आज सुबह करीबन पौने आठ बजे आखिरी सांस ली। महिपाल मदेरणा की अंतिम यात्रा जोधपुर ​स्थित निवास से पैतृक गांव चाडी के लिए जाएगी। मदेरणा का अंतिम संस्कार शाम चार बजे उनके पिता की समाधि के पास ही किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर महिपाल मदेरणा के निधन की सूचना मिलने के बाद भोपालगढ़ और ओसियां सहित समूचे मारवाड़ में उनके समर्थकों में शोक छा गया। महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा वर्तमान में ओसियां से विधायक है, जबकि उनकी पत्नी लीला मदेरणा जिला प्रमुख है।