रीट परीक्षा तिथि बदलने की मांग: पूर्व सीएम राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर परीक्षार्थियों के हित में रीट परीक्षा तिथि बदलने के लिए की सिफारिश

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) की प्रस्तावित तारीख को बदलने की मांग तेज होने लगी है। अलग-अलग संगठनों के बाद अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी परीक्षार्थियों के समर्थन में तिथि बदलने की सिफारिश की है। राजे ने परीक्षार्थियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

पूर्व सीएम राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर परीक्षार्थियों के हित में रीट परीक्षा तिथि बदलने के लिए की सिफारिश

जयपुर। 
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) की प्रस्तावित तारीख को बदलने की मांग तेज होने लगी है। अलग-अलग संगठनों के बाद अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी परीक्षार्थियों के समर्थन में तिथि बदलने की सिफारिश की है। राजे ने परीक्षार्थियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

छात्रों के एक संगठन ने बुधवार को राजे से मुलाकात की थी। इसके बाद राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि छात्रों की इस मांग को सुनकर तत्काल समाधान करें। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET की परीक्षा को 25 अप्रैल को करवाने की तिथि निर्धारित की है। इसी दिन महावीर जयंती भी है। जैन समाज सहित अन्य संगठनों ने कहा कि इस आयोजन के चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। इसी कारण परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की जा रही है। 
16.40 लाख परीक्षार्थियों ने भरा आवेदन 
रीट परीक्षा के लिए इस बार फरवरी में ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। इसके लिए कुल 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। रीट के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को दो चरणों में प्रस्तावित की गई है। इस दोनों पारियों में होने वाले दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे।

Must Read: राजस्थान में फिर शिक्षक की क्रूरता, अब घर में बेटी से मारपीट, पत्नी को अर्द्धनग्न कर बाहर किया और मजे से खाता रहा खाना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :