जोधपुर के कुलवंत ने किया कुल का नाम रोशन: लंदन के ब्रूनेल यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना जोधपुर का लाल "कुलवंत"

जोधपुर के लाल कुलवंत सिंह भाटी ने लंदन के ब्रूनेल विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है । वे ऐसा करने वाले जोधपुर के पहले छात्र हैं । इस विश्वविद्यालय में 153 देशों के 22000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं

लंदन के ब्रूनेल यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना जोधपुर का लाल "कुलवंत"

जोधपुर। 
जोधपुर के लाल कुलवंत सिंह भाटी ने लंदन के ब्रूनेल विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है । वे ऐसा करने वाले जोधपुर के पहले छात्र हैं । इस विश्वविद्यालय में 153 देशों के 22000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और कुलवंत अब इनका प्रतिनिधित्व करेंगे जोकि जोधपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरव की बात है । जोधपुर के लाल भाटी ने विदेश में छात्र राजनीति में जोधपुर का मान बढ़ाया है।


जोधपुर के कुलवंत सिंह भाटी ने ब्रूनेल विश्वविद्यालय लंदन से छात्र संघ चुनाव में अपने निकट निकटतम प्रतिद्वंदी जेम्स रीड को 312 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता है। 4-5 मार्च को हुए इस विश्वविद्यालय में 52वें छात्रसंघ चुनाव का परिणाम गत 9 मार्च को घोषित किया गया था। विश्वविद्यालय में 153 देशों के करीब 22000 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इन्होंने मतदान किया। कुलवंत विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। वे छात्र संघ के सदस्य और समाज गाइड समिति के सदस्य के रूप में छात्र संघ में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। छात्र हित के प्रबल समर्थक होने के नाते छात्रों के आवास ,किराए और कोरोना वायरस के दौरान ट्यूशन फीस में वृद्धि को कम कराने का प्रयास कर रहे हैं ।इसके लिए उन्होंने एक छात्र न्याय मंच का गठन भी किया 

अंतर्राष्ट्रीय समाज के सपोर्ट से जीते
कुलवंत ने ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय समाज और स्पोट्स क्लब के समर्थन से चुनाव जीता है। कुलवंत मूलतः जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के गड़ा गांव से हैं। इनके पिता विक्रम सिंह भाटी अध्यापक, माता ग्रहणी और एक छोटी बहन है । इनके दादा भीख सिंह भाटी एविएशन रिसर्च सेंटर के रिटायर्ड अफसर हैं। कुलवंत करीब 3 साल पहले उच्च शिक्षा के लिए लंदन गए थे।  इनकी स्कूली पढ़ाई जोधपुर के अलावा माउंट व उदयपुर में हुई । इसके बाद में भाटी वर्ष 2018 में उच्च शिक्षा करने का मकसद लेकर लंदन गए। चुनाव जीतने पर घर परिवार के लोगों द्वारा जश्न मनाया गया व लोगों ने सोशल मीडिया पर इनको बधाइयां दी।

Must Read: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ शुरू किया मिलिट्री ऑपरेशन, ऑपरेशन में दखल देने वालों को रूस की धमकी

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :