ACB Trap: 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते कनिष्ठ लेखाकार हुआ ट्रेप, RAS परीक्षा 2018 के साक्षात्कार में अधिक अंक दिलाने व चयन करवाने की एवज में मांगी थी 25 लाख रुपये की रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में कार्यरत कनिष्ठ लेखाकार सज्जनसिंह गुर्जर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर की तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली कि आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार ...
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में कार्यरत कनिष्ठ लेखाकार सज्जनसिंह गुर्जर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर की तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली कि आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलवाने एवं आरएएस में चयन करवाने की एवज में राजस्थान लोक सेवा आयोग के कनिष्ठ लेखाकर सज्जनसिंह गुर्जर द्वारा 25 लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही हैं। जिस पर एसीबी जयपुर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। उसके बाद आज उपाधीक्षक सुरेशकुमार स्वामी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए सज्जनसिंह गुर्जर पुत्र कैलाशसिंह गुर्जर निवासी सुनगाड़ी पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा हाल कनिष्ठ लेखाकार राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर को परिवादी से 23 लाख जिसमें एक लाख रुपये भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। साथ ही इस प्रकरण में अन्य संदिग्धो की तलाश जारी हैं।
◆ आवास व अन्य ठिकानों की ली जा रही तलाशी
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन के निर्देशन में आरोपी सज्जनसिंह गुर्जर के आवास एवं अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही हैं। जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही हैं। फिलहाल एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं। इसके साथ ही एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 94135-02834 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध काम को करवाने में पूरी मदद करेगी। आपको बता दें एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मचारियों अधिकारियों के साथ साथ केंद्र सरकार के अधिकारियों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.