England @ कोरोना के बीच टूर्नामेंट: कोरोना में सख्त क्वारेंटाइन नियमों की पालना के साथ एशेज खेलने को तैयार इंग्लैंड क्रिकेट टीम

कोरोना का असर कम होने के साथ ही इंग्लैंड की टीम एशेज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया दौरे को तैयार हो गई। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के बीच हुई बैठक में इस पर निर्णय किया गया। बैठक में कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पांचों टेस्ट मैच....

कोरोना में सख्त क्वारेंटाइन नियमों की पालना के साथ एशेज खेलने को तैयार इंग्लैंड क्रिकेट टीम

नई दिल्ली, एजेंसी। 
कोरोना का असर कम होने के साथ ही इंग्लैंड की टीम एशेज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया दौरे को तैयार हो गई। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के बीच हुई बैठक में इस पर निर्णय किया गया। बैठक में कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पांचों टेस्ट मैच खेलने के लिए हां की है। जो रूट ने वादा किया कि कोविड के बॉयो बबल के हिचकिचाहट के बावजूद टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। वहीं दूसरी ओर ​क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं आया हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ओर से इस बात पर चर्चा हुई थी कि भले ही क्रिकेटर को कोरोना की वैक्सीन लग गई हो, अगर क्रिकेट टूर्नामेंट किए जाते है तो खिलाड़ियों को क्वारंटाइन रहना होगा।  हालांकि अभी तक यह भी तय नहीं हुआ है कि खिलाड़ी अपने परिवार के साथ टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं। आस्ट्रेलिया वन डे और टी—20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की चिंताओं के साथ उन्हें पूरी सहानुभूति है। फिंच ने बुधवार को मीडिया से कहा कि कोरोना के चलते इंग्लैंड के खिलाड़ी एशेज नहीं खेलना चाहते थे। कई खिलाड़ियों ने दौरे से अपना नाम भी वापस ले लिया था। कुछ खिलाड़ी लंबे समय तक बॉयो बबल का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। इस लिए एशेज आयोजन को लेकर परेशानी आ रही है।

Must Read: आईपीएल में आज के पहले मुकाबले में रॉयल बेंगलुरु ने पंजाब को 6 रनों से हराया

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :