मजदूरी करने के बहाने बाइक चोरी: गुजरात की क्राइम ब्रांच ने बडग़ांव से तीन शातिर दबोचे
गिरोह का सरगना प्रवीण भील ग्राहक तैयार कर सस्ती कीमत में ग्रामीणों को बेचान कर देता था। बताया जा रहा है कि गिरोह अब तक दर्जनों बाइक गुजरात से चुराकर जालोर के विभिन्न गांवों में बेच चुके है।
जालोर। गुजरात के सरहदी इलाकों से हो रही वाहन चोरी की वारदात में जालोर का कनेक्शन जुड़ गया है। गुजरात के सरहदी इलाकों से बीते दिनों चोरी की गई 26 बाइक क्राइम ब्रांच की टीम ने जालोर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के बडग़ांव से बरामद की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को भी रविवार सुबह जालोर से गिरफ्तार किया है। तीनों शातिरों को क्राइम ब्रांच की टीम गुजरात अपने साथ ले गई है।
इन्हें किया गिरफ्तार
गुजरात के क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिराह के सरगना प्रवीण भील, हरेश भील और अमृत भील को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी जालोर के बडग़ांव रानीबाड़ा थाना इलाके के रहने वाले है। गुजरात के गांधीनगर से क्राइम ब्रांच टीम जालोर के रानीबाड़ा थाने पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार सुबह बडग़ांव में तीनों आरोपियों के घर पर दबिश दी। सरगना सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर गुजरात से चुराई गई 26 बाइक बरामद की गई है।
दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
क्राइम ब्रांच की टीम के अनुसार वाहन चोर गिरोह का सरगना प्रवीण भील है, जिसके खिलाफ गुजरात में वाहन चोरी के 15 से अधिक प्रकरण दर्ज है। गिरोह के बदमाश ट्रेन-बस के माध्यम से रानीवाड़ा से करीब 20 किमी दूर बार्डर पार कर गुजरात पहुंचते थे। मजदूरी करने के बहाने गुजरात जाकर अहमदाबाद, पाटन, मेहसाना व बनासकांठा के भीड़-भाड़ वाले एरिया से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते। बाइक चोरी कर जालोर लौट आते थे। यहां अपने घर व ठिकानों पर चोरी की बाइक को छिपा देते। गिरोह का सरगना प्रवीण भील ग्राहक तैयार कर सस्ती कीमत में ग्रामीणों को बेचान कर देता था। बताया जा रहा है कि गिरोह अब तक दर्जनों बाइक गुजरात से चुराकर जालोर के विभिन्न गांवों में बेच चुके है।
Must Read: पंचायत समिति चुनाव में फर्जी आधार से मतदान, फर्जी मतदान की जांच कागजों में हुई दफन
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.