Kolkata से मुंबई का सफर: Bengali Actor सुसोवन सोनू रॉय ने बतौर डांसर की करियर की शुरूआत, फिर कई धारावाहिक में अभिनय

टेलीविजन के उभरते कलाकार सुसोवन सोनू रॉय टॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं। टॉलीवुड के इस अभिनेता रॉय ने वेस्टर्न डांसर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की और इसके बाद टीवी सीरियल में कदम रख दिया।

Bengali Actor सुसोवन सोनू रॉय ने बतौर डांसर की करियर की शुरूआत, फिर कई धारावाहिक में अभिनय

मुंबई, एजेंसी। 
टेलीविजन के उभरते कलाकार सुसोवन सोनू रॉय टॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं। टॉलीवुड के इस अभिनेता रॉय ने वेस्टर्न डांसर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की और इसके बाद टीवी सीरियल में कदम रख दिया। 
आज सोनू रॉय एक के बाद एक सीरियल में काम कर रहे है। अभिनय के इस क्षेत्र में आने से पहले उन्होंने एक संस्थान में डांस क्लास में दाखिला लिया। 
यहां सोनू ने 2 साल तक डांस सीखा। सोनू रॉय को पॉप डांस सबसे अधिक पसंद है। इसके साथ—साथ सोनू ने कई डांस स्टेज शो भी किए है।

हालांकि सोनू रॉय की मां उन्हें एक सिंगर के रूप में देखना चाहती थी,  लेकिन अभिनेता को डांस सबसे ज्यादा पसंद है और वह एक अच्छे डांसर भी हैं।

सोनू का डांसिंग स्किल भी दर्शकों में सराहा जा रहा हैं।
आनंदमयी मां सीरियल से शुरूआत
अभिनेता ने आकाश आठ चैनल के सीरियल "आनंदमयी मां" में काम किया। इसके बाद उन्होंने स्टार जलसा चैनल के धारावाहिक "मोहर" में अभिनय किया। 
मोहर के माध्यम से उन्हें स्टार जलशा चैनल के "कोरापाखी" में एक और प्रोजेक्ट मिला। यह भी इसी प्रोडक्शन हाउस का ही प्रोजेक्ट है। उसके बाद उन्होंने ज़ी बांग्ला चैनल के धारावाहिक "जमुना ढाकी" में भी अभिनय किया।


सोनू रॉय ने स्टार जलसा चैनल के धारावाहिक "तितली" में अभिनय किया। "खेलाघोर" धारावाहिक में भी अभिनय किया।

Must Read: करीना कपूर अपने नए ड्रीम होम में करेंगी दूसरे बेबी का वेलकम 

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :