जेल में आसाराम पॉजिटिव: जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने की ताउम्र सजा काट रहे आसाराम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन लगाकर ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। पुलिस के अनुसार जेल में रात को आसाराम की तबीयत खराब हो गई।
जोधपुर।
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (Rape) करने की ताउम्र सजा काट रहे आसाराम (Asaram) की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandi Hospital) के आईसीयू में ऑक्सीजन लगाकर ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। पुलिस के अनुसार जेल में रात को आसाराम की तबीयत खराब हो गई। उसे जेल की डिस्पेंसरी ले जाकर जांच कराई गई। फिर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस लाइन के चालानी गार्ड कड़ी सुरक्षा में आसाराम को लेकर रात 11.15 बजे महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचे। प्राथमिकी जांच के बाद उन्हें आइसीसीयू में ऑब्जर्वेशन में भर्ती कर दिया गया, जहां उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आसाराम के साथ लाए इलाज संबंधी दस्तावेज में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी का पता लगा है। आसाराम को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यही वजह है कि उन्हें आइसीसीयू में ले जाते ही ऑक्सीजन लगाया गया। गौरतलब है कि दो माह पहले भी सीने में दर्द व तबीयत बिगडऩे की शिकायत पर आसाराम को जोधपुर जेल से देर रात एमजीएच और फिर एमडीएम लाया गया था। आपातकालीन इकाई में जांच के दौरान आसाराम का ऑक्सीजन सैचूरेशन ( Oxygen saturation)92 पाया गया। जबकि सामान्यतया यह लेवल 95 होना चाहिए। यानि ऑक्सीजन स्तर कम है। आसाराम व साथ आए एक अधिवक्ता आसाराम को कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पॉजीटिव संबंधी दस्तावेज होने से इनकार किया। आसाराम के साथ आए समर्थक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर इलाज के लिए आसाराम को एम्स ( AIIMS) ले जाने का आग्रह किया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक ने असमर्थता जताई। वो पुलिस से बार-बार आसाराम को एम्स ले जाने का आग्रह करते रहे। पुलिस ने चिकित्सकों के परामर्श से ही इलाज होने की नसीहत दी।
Must Read: देश में एक्टिव केस 1 लाख 28 हजार पार, रविवार को सामने आए 18 हजार से ज्यादा नए मामले
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.