क्राइम: बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान की सीमा पर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया

बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान की सीमा पर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब से लगी भारत पाकिस्तान सीमा के पास हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसमें एके 47 राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार मौजूद हैं। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह फिरोजपुर सेक्टर में सीमा के पास गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों को सफेद कपड़े में लिपटा हुआ सामान बरामद हुआ। खोलकर जांच करने पर ये हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत पाकिस्तान की सीमा के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इसमें 3 एके-47 राइफल और 6 मैगजीन, 4 मैगजीन के साथ 2 एम-3 राइफल और 2 मैगजीन के साथ 2 पिस्टल शामिल हैं।

इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 182 सीमांत बटालियन ने अंजाम दिया है। बीएसएफ को शक है कि ये हथियार पाकिस्तान की तरफ से तस्करी कर भारत लाए गए थे।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम

Must Read: मुंबई में तीन दिन से एक युवक उगल रहा कोकिन के ‘कैप्सूल’

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :