भारत: दिल्ली : महापंचायत के लिए जुटे किसान, सड़कों पर लगा जाम
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। किसानों द्वारा सोमवार को जंतर-मंतर पर बुलाई गई महापंचायत के चलते पूरी दिल्ली-एनसीआर में जाम की स्थिति बन गई। पुलिस के भारी बैरिकेडिंग के कारण बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही बेहद धीमी है।गाजीपुर, चिल्ला, टिकरी, सिंघू



गाजीपुर, चिल्ला, टिकरी, सिंघू और फरीदाबाद समेत राष्ट्रीय राजधानी के एंट्री प्वाइंट्स पर ट्रैफिक जाम देखा गया।
बेरोजगारी के मुद्दे पर किसानों ने जंतर मंतर पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है।
दिल्ली पुलिस ने सभी सीमा चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
सीमा पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि किसानों के इकट्ठा होने से राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की समस्या और अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं और इसलिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
--आईएएनएस
पीके/एसजीके
Must Read: भारत—चीन सीमा विवाद : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा 17 सितंबर को राज्यसभा में दिया गया वक्तव्य
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.