हयात होटल में आतंकियों ने हमला किया: सोमालिया के मशहूर होटल पर आतंकी हमला, 21 लोगों की मौत : मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री अली हाजी अदन ने रविवार को कहा कि मोगादिशु में हयात होटल में आतंकियों ने हमला किया था, जिसके बाद सोमालियाई सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच 30 घंटे तक मुठभेड़ चली। इस हमले में घायल हुए लोगों में सें 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सोमालिया के मशहूर होटल पर आतंकी हमला, 21 लोगों की मौत : मंत्री
हयात होटल में आतंकियों ने हमला किया

मोगादिशु | सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक मशहूर होटल पर हुएव आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गए हैं। इसकी पुष्टि सोमाली सरकार ने की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार शाम को यह आतंकी हमला हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री अली हाजी अदन ने रविवार को कहा कि मोगादिशु में हयात होटल में आतंकियों ने हमला किया था, जिसके बाद सोमालियाई सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच 30 घंटे तक मुठभेड़ चली। इस हमले में घायल हुए लोगों में सें 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर बवाल: महाकाल से मंगवाई थाली ह्रितिक को भरी पड़ी!

हाजी ने सरकारी स्वामित्व वाले सोमाली नेशनल टेलीविजन को बताया, मोगादिशू के हयात होटल पर हुए आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गए और 117 अन्य घायल हो गए।

बता दें कि अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार

पुलिस आयुक्त आब्दी हसन मोहम्मद ने मोगादिशू में पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मोगादिशु में अल-शबाब की हयात होटल की घेराबंदी खत्म कर दी।

मोहम्मद ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बच्चों और महिलाओं सहित 106 लोगों को बिना किसी नुकसान के बचाया है।

Must Read: हमारे पास पाकिस्तान में सत्ता के दुरुपयोग की विश्वसनीय रिपोर्ट: आईएचआरएफ

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :