आग में 6 मासूम बच्चों की मौत: मक्के के भुट्‌टे सेंकते समय सूखे चारे में आग लगी, मासूम 6 बच्चों की मौत, 4 लाख रुपए का मुआवजा

बिहार के अररिया में पलासी के कवैया गांव में मंगलवार सुबह एक ही घर में खेल रहे 6 मासूम बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में जलकर मरने वाले बच्चों की उम्र ढाई से 5 साल बताई जा रही है। सभी एक कमरे में मक्के के भुट्‌टे सेंक रहे थे।

मक्के के भुट्‌टे सेंकते समय सूखे चारे में आग लगी, मासूम 6 बच्चों की मौत, 4 लाख रुपए का मुआवजा

​नई दिल्ली।
बिहार के अररिया में पलासी के कवैया गांव में मंगलवार सुबह एक ही घर में खेल रहे 6 मासूम बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में जलकर मरने वाले बच्चों की उम्र ढाई से 5 साल बताई जा रही है। सभी एक कमरे में मक्के के भुट्‌टे सेंक रहे थे। पास में ही मवेशियों का सूखा चारा रखा था। जिसमें चिंगारी से आग लग गई और बच्चे उसमें घिर गए। बच्चों की चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक बच्चों की पहचान अफसर (5), गुलनाज (2.5), दिलबर (4), बरकस (3), अली हसन (4) और खुशनेहा (2.5) के रूप में हुई है। एक बच्चे अली हसन के चाचा नय्यर ने बताया कि आग अचानक भड़क गई।