इकोनॉमी: खरीफ फसल के बुवाई क्षेत्र में 2.5 प्रतिशत की गिरावट : रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, खरीफ फसलों का कुल बुवाई क्षेत्र लगातार गिर रहा है और पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। चावल (8.3 प्रतिशत) और दलहन (5.3 प्रतिशत) का बुवाई क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में कम है।

खरीफ फसल के बुवाई क्षेत्र में 2.5 प्रतिशत की गिरावट : रिपोर्ट
Kharif crop sown area down by 2.5%: Report
चेन्नई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में खरीफ फसलों के बुवाई क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, खरीफ फसलों का कुल बुवाई क्षेत्र लगातार गिर रहा है और पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। चावल (8.3 प्रतिशत) और दलहन (5.3 प्रतिशत) का बुवाई क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में कम है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, दलहन के भीतर अरहर (7.2 प्रतिशत), उड़द (5.1 प्रतिशत) और मूंग (4.6 प्रतिशत) ने रकबे में काफी गिरावट दर्ज की है। तिलहन का रकबा भी (0.9 प्रतिशत) पिछले साल के स्तर की तुलना में कम बना हुआ है। वहीं कपास (6.7 फीसदी) और गन्ने (1.5 फीसदी) के बुवाई क्षेत्र में सुधार दर्ज किया गया है।

संचयी अवधि के लिए, दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 अगस्त तक लंबी अवधि के औसत (एलपीए) से 9 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 36 उप-मंडलों में से छह में कम बारिश हुई है। इसके अलावा सात राज्य (उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित) बारिश की कमी वाले क्षेत्र में हैं।

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में सामान्य बारिश शुरू हो गई है और बुवाई गतिविधि में गिरावट के बीच यह एक सकारात्मक संकेत है।

हालांकि, बुवाई का एक बड़ा हिस्सा पहले ही पूरा हो चुका है और इसलिए निगरानी की जरूरत है।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

Must Read: एफपीआई ने 30 जून तक 5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई

पढें इकोनॉमी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :