एकजुट हुआ समाज : जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में 36 कौम की महा बैठक
राजस्थान के जालोर जिले में टीचर की पिटाई से हुई दलित बच्चे की मौत के मामले को लेकर आज 36 कौम के लोगों की जालोर मुख्यालय पर महा बैठक आयोजित हो रही है।
जालोर | राजस्थान के जालोर जिले में टीचर की पिटाई से हुई दलित बच्चे की मौत के मामले को लेकर आज 36 कौम के लोगों की जालोर मुख्यालय पर महा बैठक आयोजित हो रही है। जिससे इस मामले में एक बार फिर से उबाल आ गया है। इस मामले को लेकर जालोर में मंगलवार को करणी सेना समेत 36 कौम के लोगों ने महा बैठक कर टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत की होने की बात को गलत ठहराया।
समाज के लोगों ने एकता दिखाते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि, राज्य सरकार इस मामले में दोनों समाजों को लड़वाकर खुद की रोटियां सेंकने का काम कर रही है। 36 कौम के नेताओं और लोगों ने एक बार फिर से अपनी उन्हीं मांगों को दौहराया जो उन्होंने इससे पहले वाली सभा में सरकार के सामने रखी थी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था।
Must Read: पाली जिले में नवीन उप तहसील तखतगढ़ एवं जेतपुर का सृजन
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.