भारत: दिल्ली के विकासपुरी में शख्स की चाकू मार कर हत्या

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार को एक फोन आया कि विकासपुरी में केशोपुर नाले के पास एक व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा है।

दिल्ली के विकासपुरी में शख्स की चाकू मार कर हत्या
Murder.
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार को एक फोन आया कि विकासपुरी में केशोपुर नाले के पास एक व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा है।

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति घायल है और सड़क पर बेहोश पड़ा है और एक स्कूटी घटनास्थल पर खड़ी है।

पुलिस ने कहा, वहां कोई चश्मदीद नहीं मिला। मृतक की पहचान बापरोला गांव निवासी ओंकार के रूप में हुई। ओंकार चंदर विहार में एक फैक्ट्री में काम करता था।

ओंकार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि विजदपुरी थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

--आईएएनएस

एसकेपी

Must Read: अमेरिका में बच्चे को तीसरी बार हुआ मंकीपॉक्स

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :