भारत: 9642 होल्स में होगा ब्लास्ट, ट्विन टावर के अंदर की तस्वीर
ट्विन टावर के अंदर की जो भी तस्वीर मिली है उसमें अंदर की वायरिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है। किस तरीके से विस्फोटक भरने के बाद कॉलम को फाइबर शीट से ढका गया है और फिर उनमें वायरिंग की गई है। होल्स में वायरिंग की गई है।कॉलम को फाइबर शीट से ढका गया, ताकि मालवा बाहर न आए। रिमोट कंट्रोल से बटन ट्रिगर होने के बाद होंगे एक एककर ब्लास्ट होंगे। लेकिन यह ब्लास्ट एक के बाद एक इतने माइक्रोसेकेंड्स में होंगे की पता नहीं चल पाएगा कि ब्लास्ट एक के बाद एक हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहला ब्लास्ट सियान टावर के बेसमेंट में होगा। फिर सभी कॉलम में ब्लास्ट स्लांट वे में होता चला जाएगा

ट्विन टावर के अंदर की जो भी तस्वीर मिली है उसमें अंदर की वायरिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है। किस तरीके से विस्फोटक भरने के बाद कॉलम को फाइबर शीट से ढका गया है और फिर उनमें वायरिंग की गई है। होल्स में वायरिंग की गई है।कॉलम को फाइबर शीट से ढका गया, ताकि मालवा बाहर न आए। रिमोट कंट्रोल से बटन ट्रिगर होने के बाद होंगे एक एककर ब्लास्ट होंगे। लेकिन यह ब्लास्ट एक के बाद एक इतने माइक्रोसेकेंड्स में होंगे की पता नहीं चल पाएगा कि ब्लास्ट एक के बाद एक हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहला ब्लास्ट सियान टावर के बेसमेंट में होगा। फिर सभी कॉलम में ब्लास्ट स्लांट वे में होता चला जाएगा
सियान के ग्राउंड फ्लोर से शुरू होते हुए एपेक्स टावर के टॉप पर होगा ब्लास्ट। 9 सेकंड तक ब्लास्ट होता रहेगा और उसके बाद 4 से 5 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो जायेगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम
Must Read: पैर फिसलने से मासूम तालाब में गिरा, पुलिस के आने से पहले घरवालों ने कर दिया अंतिम संस्कार
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.