भारत: गुरुग्राम: कार-बस की टक्कर में 4 छात्रों की मौत
गुरुग्राम, 22 अगस्त (आईएएनएस)। गुरुग्राम-फरुखनगर रोड पर खेतवास गांव में सोमवार को एक पेट्रोल पंप के सामने एक कार और बस की टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे


पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ितों की पहचान पारस, अभिषेक, जसवंत और आबीन निवासी फरीदाबाद, मथुरा और आगरा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है।
घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब मारुति बलेनो कार में सवार पीड़ित शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर फरुखनगर में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर फरीदाबाद लौट रहे थे।
फरुखनगर थाना पुलिस ने कहा, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जितेंद्र कुमार ने कहा, जब चालक ने पेट्रोल पंप के सामने यू-टर्न लिया, तो विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी। सभी चार पीड़ितों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
बस मारुति कंपनी के कर्मचारियों को लेकर फरुखनगर से गुरुग्राम की ओर जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि बस चालक फरार हो गया।
--आईएएनएस
पीजेएस/एएनएम
Must Read: केंद्र ने बीएस-6 कारों में सीएनजी या एलपीजी किट को रेट्रोफिट की अनुमति दी
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.