भारत: जम्मू-कश्मीर के सांबा से लापता लड़की का शव लुधियाना में बरामद
जम्मू, 22 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से लापता हुई एक लड़की का शव सोमवार को पंजाब के लुधियाना शहर में पुलिस ने बरामद किया गया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांबा जिले के सुंब क्षेत्र के मडकोला गांव में शनिवार को सांबा डिग्री


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांबा जिले के सुंब क्षेत्र के मडकोला गांव में शनिवार को सांबा डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा घर नहीं पहुंची थी।
सूत्रों ने कहा, परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज पंजाब पुलिस ने लुधियाना से शव बरामद किया, जिसने मृतक के पहचान पत्र से पहचान की।
सोमवार को जब शव सांबा पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।
अधिकारियों को आंदोलनकारियों को शांत करने की कोशिश करते देखा गया।
--आईएएनएस
एचके/एएनएम
Must Read: हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 7 की मौत, एक की हालत नाजुक
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.