विश्व: बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास की स्वर्ण चाबी बन चुकी है चीन की हाई स्पीड रेल

बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास की स्वर्ण चाबी बन चुकी है चीन की हाई स्पीड रेल
बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)। 21 अगस्त को चीन-यूरोप मालगाड़ी (शीआन-हैम्बर्ग) के शीआन इंटरनेशनल पोर्ट स्टेशन से प्रस्थान के साथ ही इस वर्ष की शुरूआत से चीन-यूरोप मालगाड़ियों की कुल संख्या 10,000 तक पहुंच गई है। यह लक्ष्य पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले हासिल किया गया है।

इसके साथ ही उस दिन, जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे के लिए चीन से इंडोनेशिया को निर्यात की जाने वाली हाई-स्पीड ईएमयू और व्यापक निरीक्षण ट्रेनों के एक सेट को चीन के छिंगताओ पोर्ट से इंडोनेशिया ले जाया गया।

इधर के वर्षों में चीन की कई रेलवे सहयोग परियोजनाएं स्थानीय आर्थिक व सामाजिक विकास को प्रेरित करने वाली स्वर्ण चाबी बन चुकी हैं।

आंकड़े बताते हैं कि हाल में चीन-यूरोप मालगाड़ियों की कुल 82 लाईनें हैं, जो यूरोप के 24 देशों के 200 शहरों में जाती हैं, और उत्पादों की कुल 50,000 किस्मे हैं, जिनका कुल मूल्य करीब 3 खरब यूएस डॉलर पहुंच गया है। जर्मनी के पुराने औद्योगिक केंद्र रुहर क्षेत्र का डुइसबर्ग का बंदरगाह कोयला उद्योग के पतन से जूझ रहा था। चीन-यूरोप मालगाड़ियों के आने से यह यूरोप का रसद केंद्र बन गया है। उधर, जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे के निर्माण के बाद इंडोनेशिया के इन दो शहरों के बीच यातायात का समय 3 घंटे से सिर्फ 40 मिनट तक कम हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधाएं मिलेंगी।

हाल में चीन के साथ बेल्ट एंड रोड पहल पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की संख्या 140 से अधिक हो चुकी है। 2021 में चीन और बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के बीच उत्पादों की व्यापार रकम 1.16 खरब युआन तक पहुंची है। चीन-यूरोप मालगाड़ियों से जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे तक, बेल्ट एंड रोड की उपरोक्त प्रतिबिंबित उपलब्धियों से चीन द्वारा विश्व में साझा विकास को बढ़ावा देने के लिए किये गये अथक प्रयास प्रतिबिंबित होते हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Must Read: BJP MP Kangana राणावत का किसानों को लेकर दिए बयान पर मचा बवाल, भाजपा ने कंगना के बयान पर जताई असहमति

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :