भारत: पाकिस्तान में सिख शिक्षिका के अपहरण पर भारत के विदेश मंत्रालय से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विदेश मंत्रालय से मिलेगा और और पाकिस्तान में एक सिख शिक्षिका दीना कौर के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में एक ज्ञापन सौंपेगा। बैठक के दौरान, टीम द्वारा पड़ोसी देश में

पाकिस्तान में सिख शिक्षिका के अपहरण पर भारत के विदेश मंत्रालय से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विदेश मंत्रालय से मिलेगा और और पाकिस्तान में एक सिख शिक्षिका दीना कौर के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में एक ज्ञापन सौंपेगा।

बैठक के दौरान, टीम द्वारा पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे को उठाने की भी उम्मीद है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के केपीके में सिख समुदाय की एक महिला शिक्षक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और शनिवार को एक मुस्लिम से जबरन उसकी शादी कर दी गई।

परिवार को अगले दिन शादी और उसके इस्लाम में धर्म परिवर्तन के बारे में सूचित किया गया, जिससे सिख समुदाय में गहरी नाराजगी है।

पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद परिवार की शिकायत दर्ज नहीं की गई।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी

Must Read: यूपी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, नशीला पदार्थ जब्त किया

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :