भारत: काल गांव में भूस्खलन के चलते दहशत में ग्रामीण, खतरे की जद में आये कई परिवार
नैनीताल, 22 अगस्त (आईएएनएस)। जिले में धारी तहसील का काल गांव साल 1993 से भूस्खलन की चपेट में है। जहां से कई परिवारों ने पलायन कर लिया है। ग्रामीणों ने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है। हल्की सी बारिश में ही पहाड़ दरकने और आशियाना




नैनीताल जिले का काल गांव भी उन्हीं गांव में से एक है जो भूस्खलन की चपेट में हैं और लोग सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। गांव 18 सितंबर 1993 से भूस्खलन की चपेट में आकर बबार्दी की ओर सरकता जा रहा है। आसमान में बादल और बारिश की आहट काल गांव वासियों को अब पिछली आपदा की तस्वीर याद दिलाती है। तबाही का वो मंजर ग्रामीणों के घावों को हरा कर देता है और उस भयावह तस्वीर को याद कर उनकी रूह कांप जाती है।
गांव में 150 से ज्यादा परिवार हैं। 50 फीसदी मकान भूस्खलन की जद में हैं। काल गांव खेती किसानी के लिहाज से मशहूर है। फल सब्जी का यहां बेहतर उत्पादन होता है, लेकिन गांव के टूटे रास्तों की वजह से माल का दुलान बाजार तक नहीं हो पा रहा है। अभी भी बारिश के दौरान ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है। जिससे उनके सिर से आपदा का साया हट सके।
वहीं जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गव्र्याल ने कहा कि जियोलॉजिस्ट और राज्य की टीम को गांव में भेजा जाएगा। जिससे गांव की वास्तविक हालत का पता चलेगा।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम
Must Read: बाराबंकी में भीषण बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, कई सवारियां घायल, गंभीर लखनऊ रेफर
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.