Monkeypox Tension: WHO की चेतावनी! मंकीपॉक्स से बचना है तो सेक्सुअल बिहेवियर को करें ठीक
दुनिया में कोरोना वायरस के बीच नए संक्रमण ‘मंकीपॉक्स’ ने हड़कंप मचाया हुआ है। दुनिया के 78 देशों में मंकीपॉक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आ गए हैं। भारत में भी ‘मंकीपॉक्स’ की एंट्री पहले ही हो चुकी है। यहां राजधानी दिल्ली समेत केरल में 4 मामले आ चुके हैं।
नई दिल्ली | दुनिया में कोरोना वायरस के बीच नए संक्रमण ‘मंकीपॉक्स’ ने हड़कंप मचाया हुआ है। दुनिया के 78 देशों में मंकीपॉक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आ गए हैं। भारत में भी ‘मंकीपॉक्स’ की एंट्री पहले ही हो चुकी है। यहां राजधानी दिल्ली समेत केरल में 4 मामले आ चुके हैं। मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (ॅभ्व्) ने दुनियाभर के देशों की सरकारों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसी के साथ डब्ल्यूएचओ ने इंसानों के सेक्सुअल बिहेवियर को लेकर भी चिंता जताते हुए गाइडलाइंस जारी की है।
WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है और इसके संक्रमण को रोकने और इससे सुरक्षित रहने के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए अपील की है कि ...
ये भी पढ़ें:- BJP Leader Murder: बीजेपी नेता की हत्या से बवाल, कर्नाटक सीएम का ऐलान, आज नहीं मनेगा एक साल पूरे होने का जश्न
- लोग हगिंग और किसिंग को लेकर संयम बरतें।
- जिन पुरुषों को मंकीपॉक्स का जोखिम है, वे यौन साथियों की संख्या सीमित रखे।
- रोगी के दूषित सामग्री, इंफेक्शन के संपर्क में आने के बाद से 21 दिनों तक निगरानी में रखें।
- मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए सबसे प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में मानव-से-मानव संचरण के जोखिम को कम किया जाए।
- मंकीपॉक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत मामले यूरोप से और 25 प्रतिशत अमेरिका से दर्ज किए गए हैं।
- संक्रमण से बचाव के लिए जिन लोगों की त्वचा पर दाने या मंकीपॉक्स जैसे कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उनसे दूरी बनाएं।
- संक्रमित लोगों की स्किन को न छुएं। इनके साथ गले मिलना या यौन संबंध बनाने से संक्रमण फैल सकता है।
- संदिग्ध मरीजों के साथ खाना न खाएं और उनके कपड़े- बर्तन आदि इस्तेमाल न करें।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बॉर्डर पर : पाकिस्तान का दुस्साहस, अंधेरी रात में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने की विफल
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.